कुशीनगर | श्रावण के पवित्र मास पर रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने हेतु रविवार तड़के सुबह शिव मंदिर परिसर भरौली, श्रीनाथ जी मंदिर परिसर कसया एवं जूनियर हाईस्कूल परिसर कसया में रुद्राक्ष एवं अशोक के पौधे ट्री-गार्ड सहित लगाए गए।
कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने बताया कि नगर के शिव मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए है जो आगे चलकर एक आकर्षक का केंद्र बनेगा। साथ ही आज जूनियर हाईस्कूल कसया में अशोक के भी पौधे ट्री-गार्ड सहित लगाए गए हैं, जिससे पौधौं की सुरक्षा हो सके।
रोटरी के अध्यक्ष डॉ एम.एच.खान ने बताया कि इस सप्ताह नगर के अन्य शिव मंदिर परिसरों में भी रुद्राक्ष एवं अशोक के पौधों के साथ अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सह-सचिव दिनेश कुमार यादव, सह-सचिव अरुण वर्मा, सह कोषाध्यक्ष, डॉ सुनील सिंह, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, सदस्य गौरव मद्धेशिया, अश्विनी जायसवाल, विशाल शर्मा, दुर्गेश चतुर्वेदी एवं शम्भू कुशवाहा, आदिल खान एवं प्रधानाध्यापक भगवंत कुमार सिंह उपस्थित रहे।
श्रावण के पवित्र मास पर रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा शिवालयों एवं विद्यालय में लगाया गया रुद्राक्ष एवं अशोक के पौधे
Leave a comment
Leave a comment