कफ सिरप सरगना शुभम जसवाल पर पहली बार 25 हजार का इनाम घोषित

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी: कोडीन युक्त कफ सिरप के सरगना और शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल और रोहनिया के महेश सिंह के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट के कायस्थ टोला निवासी आरोपी शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर कमिश्नरेट की एसआईटी, यूपी एसटीएफ और एंटी नारकोटिक्स की टीम भी दबिश दे रही है।

 

वाराणसी कमिश्नरेट, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली के अलावा गाजियाबाद में शुभम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। शुभम को दुबई, कोलकाता, दिल्ली, उत्तराखंड में ठिकाना बनाए जाने की चर्चाएं हैं। झारखंड रांची की शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद और शुभम जायसवाल समेत 38 फर्मों के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस, धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज है। वहीं, रोहनिया भाना क्षेत्र के भदवर स्थित जिम के नीचे गोदाम से बीते 19 नवंबर को बरामद कफ सिरप मामले में मालिक महेश सिंह पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

 

शुभम के पार्टनर जौनपुर निवासी अमित सिंह टाटा और आलोक प्रताप सिंह को एसटीएफ पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। वाराणसी कमिश्नरेट में कफ सिरप मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुभम जायसवाल के पार्टनर वरूण सिंह, गौरव जायसवाल, विशाल मल्होत्रा की भी तलाश है।

Share This Article
Leave a comment