छठ महापर्व: वाराणसी के घाटों पर व्रती महिलाएं वेदी बनाने में व्यस्त, दिखेगी मिनी बिहार की झलक

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी. आज से चार दिवसीय छठ पूजा कि शुरुआत हो चुकी है. जहां घरों में इसे लेकर व्रती महिलाएं और पुरुष पूजा कि तैयारी में कर रहें हैं. वही दूसरी ओर घाटों पर वेदी बनाने (घाट छेकाई) भी शुरू हो चुका हैं.

अस्सी घाट पर महिलाएं पूजा के लिए वेदी बनाने में व्यस्त है. इसे लेकर घाटों पर सफाई और सजावट का काम भी जोरों पर है. नगर निगम के कर्मचारी भी दिन – रात कार्य कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कठिनाई ना हो सके. छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर आते हैं, इसलिए सफाई और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सभी घाटों को समय पर तैयार कर लिया जाएगा. इस बार छठ पूजा के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव मिल सके.

घाटों पर NDRF की रहेगी तैनाती

दूसरी तरफ 27 और 28 अक्टूबर को घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी. अलग अलग घाटों पर जवान बोट के साथ लाइफ जैकेट और सुरक्षा सम्बंधित दूसरे उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे.इसके अलावा जल पुलिस की टीम भी गंगा में पेट्रोलिंग करेगी. कुल मिलाकर छठ की तैयारियों के लिए वाराणसी लगभग पूरी तरह तैयार है.

 

Share This Article
Leave a comment