तुगलकी आदेश, वी.डी.ए में प्रवेश के लिए रोके जाने पर अधिवक्ता बैठे धरने पर

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | वी.डी.ए में प्रवेश के लिए रोके जाने पर बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय व अन्य अधिवक्ता वी.डी.ए गेट पर धरने पर बैठ गये।
प्रकरण के मुताबिक एक मुवक्किल का मास्टर प्लान देखने के लिए अधिवक्ता नित्यानंद राय वी.डी.ए कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया
अधिवक्ता ने कहा कि उनका काम अर्जेन्ट है उन्हें जाने दिया जाय लेकिन गेट पर जवान उन्हें अंदर नहीं जाने दिये कहे कल पास बनवाइये तब अंदर जा पायेंगे इस पर अधिवक्ता नित्यानंद राय व अशोक कुमार वर्मा लल्लापुरा व उनके साथी वहीं धरने पर बैठ गये।
अधिवक्ताओ की मांग है कि अधिवक्ताओं को उनके बार काउंसिल द्वारा निर्गत कार्ड पर अंदर जाने दिया जाये अन्य शिकायतकर्ताओं को उनके आधार कार्ड के आधार अंदर जाने दिया जाय।साथ ही जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियो को बैठने की समय निर्धारित हो,

यही नहीं अवैध निर्माण की शिकायत के लिए रात को और छुट्टी के दिनों में भी अधिकारी नियुक्त किये जाये। बता दें पिछले एक महीने से वी डी ए में प्रवेश के लिए पास बनवाना पङ रहा है जबकि बनारस के डी एम आफिस में या किसी भी अन्य जगह पर जाने के लिए कोई पास की अनिवार्यता नहीं है। अधिवक्ता का कहना है कि यह आदेश तुगलकी है जिसे वापस लिया जाना चाहिए।

Share this Article
Leave a comment