पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले काशी के सचिन मिश्र को मिला 2022 का राष्ट्रीय गौरव सम्मान

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | दिनांक 8 नवंबर 2022 को दिन मंगलवार नई दिल्ली रफ़ी मार्ग स्थित भारत के सविंधान क्लब में सांयः 8 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे उन तमाम हस्तियों को सम्मानित किया गया जो समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षित कर पूरे भारत मे एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और आम जनमानस का विशेष रूप से ख्याल रख रहे हैं। उन हस्तियों में शामिल काशी के सचिन मिश्र भी हैं जो पिछले 18 वर्षों से पर्यावरण में क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं व स्वच्छ काशी सुंदर काशी का पुरजोर समर्थन कर रहें हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजक- आज का प्रहरी ,,एल आई सी, यमुना एक्सप्रेस वे,IFFCO रहें।
राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह जो की नयी दिल्ली में कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया क्लब रफ़ी मार्ग पर स्थित सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उनमे सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ती माननीय के के कुमार जी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी, त्रिनिदाद और टोबागो एम्बस्सी से डॉ रोजर, राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, भाजपा की प्रदेश मंत्री मीणा चौबे जी आदि की उपस्थिति में यें सम्मान प्राप्त हुआ।
स्पेअशल केटेगरी अवार्ड उन्हें प्रदान किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु विशेष योगदान दिया है। ऐसे लोगो को ज्यूरी ने चयनित किया था। जिसमे देश भर के कई लोकप्रिय समाजसेवी , इंडस्ट्रियलिस्ट कॉलेज प्रिंसिपल औऱ बॉलीवुड चेहरे शामिल रहें। दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्वागत भाषण में मंच से बोलते हुए कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चीफ और आज का प्रहरी समाचार पत्र के प्रबंधक श्री संतोश दुबे ने कहा कि- आप सबको बताते हुए बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि- आने वाले समय में आज का प्रहरी एवं जय चैरिटेबल ट्रस्ट ऐसे ही लोगो को भविष्य में प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा यहां उपस्थित होने वाले सभी सम्मानित महानुभावों को तहे दिल से स्वागत करता हूँ। कार्यक्रम में विशेष सम्मान के रूप में हैदराबाद से जीतेन्द्र तिवारी, दिल्ली से उपेंद्र मिश्रा, अखिलेश दुबे और वाराणसी से शैलेन्द्र सिंह को भी दिया गया।
वहीं कार्यक्रम का संचालन – डॉ सुधीर मिश्र व वैष्णवी परमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाराष्ट्र के उद्योगपति योगेश दुबे जी ने दिया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 6 =

Exit mobile version